रग्बी लीग विश्व कप की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगा आस्ट्रेलिया


लंदन। पुरुष रग्बी लीग विश्व कप 2021 की शुरुआत अगले साल 23 अक्टूबर से होगी जिसमें आस्ट्रेलिया का सामना केसीओएम स्टेडियम में फिजी से होगा।

वहीं महिलाओं का टूर्नामेंट नौ नवंबर से शुरू होगा जिसमें पहले मैच में इंग्लैंड का सामना ब्राजील से हेडिंग्ले में होगा जबकि व्हीलचेयर टूर्नामेंट की शुरुआत 11 नवंबर-2021 से होगी।

पुरुष और महिला विश्व कप का फाइनल मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। यह दोनों फाइनल 27 नवंबर को खेले जाएंगे। वहीं लिवरपूल एरेना 26 नवंबर को व्हीलचेयर टूर्नामेंट के फाइनल की मेजबानी करेगा। रग्बी लीग के मुख्य कार्यकारी जॉन डटन ने कहा, हमने विश्व कप का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है जो टूर्नामेंट और खेल के विश्व भर के प्रशंसकों के लिए बहुत खुशी की बात है।

टूर्नामेंट को बीते कुछ महीनों से काफी तवज्जो मिल रही है और प्रशंसक इस वैश्विक टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हैं। आस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा विश्व कप जीतने वाली टीम है और वह मौजूदा विजेता के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतरेगी। उसने 2017 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को 6-0 से हराया था।