सचिन पायलट गुट को राजस्थान की हाईकोर्ट से राहत मिली है। अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और विधायकों द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दायर याचिका में राजस्थान हाईकोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए। इसके अलावा अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट और विधायकों द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दायर याचिका में राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र को पक्षकार बनाया। सूत्रों के अनुसार कोर्ट के इस फैसले के बाद गहलोत कैंप ने मांग की है कि राज्यपाल के सामने विधायकों की परेड कराई जाए। खबरों के अनुसार 12:30 बजे अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर सकते हैं।