वाराणसी। कोरोना वायरस 19 का प्रकोप वाराणसी शहर में लगातार बढ़ रहा है। शनिवार की सुबह बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में 12 रिपोर्ट पॉज़िटिव पायी गयी है। इसी के साथ जनपद में पॉजिटव मरीज़ों का आंकड़ा 1834 पहुंचा तो वाराणसी में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 1008 हो गयी।
जनपद में अभी तक जहां 38 मौतें कोरोना पॉज़िटिव से हो चुकी है। वहीं 788 मरीज़ स्वस्थ होकर घर वापस जा चुके हैं।
जनपद में 33954 लोगों की सैम्पलिंग की जा चुकी है। इसमें अभी तक 28003 रिपोर्ट मिली है। उसमे से 1834 पॉज़िटिव और 26169 रिपोर्ट निगेटिव आयी है। 4988 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।