वाराणसी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहुंच चुके हैं। बीएचयू हेलीपैड पर अपने निर्धारित समय से 45 मिनट देरी से पहुंचे योगी आदित्यनाथ का स्वागत एडीजी बृज भूषण, कमिश्नर दीपक अग्रवाल और ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किया।
यहां से उनका काफिला सीधे बीएचयू सभागार के लिए निकल गया जहां वो वाराणसी मंडल के चारों जनपद के आला अधिकारियों संग कोविड 19 संक्रमण पर आवश्यक बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके पहले गोरखपुर और बलिया में कोविड अस्पतालों के दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है।
कायस लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन भी करेंगे और देर शाम लखनऊ वापस लौट जाएंगे।