पांच लाख के लिये हुई थी 3 लोगों की हत्या


वाराणसी। (काशीवार्ता)। रोहनियां क्षेत्र में 9 माह पूर्व की गई तीन व्यक्तियों की हत्या का आज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। हत्याएं महज पांच लाख रुपयो के लिए की गई थी जिसमें तिहरे सुमित श्रीवास्तव राजू वह बृजेश नामक व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी जिसमें राजू व बृजेश सुमित की हत्या में भागीदार थे परंतु पैसे के बंटवारे में ईमानदारी ना बरतने के चलते उनकी भी हत्या हो गई। एसएससी अमित पाठक ने आज पुलिस लाइन में सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार लहरतारा निवासी सुमित श्रीवास्तव पेशे से एलआईसी एजेंट था उसने बैंक से 500000 का लोन लिया था यह जानकारी नीलकंठ नामक बैंक कर्मी को भी थी उसने यह जानकारी अभियुक्त अभिषेक जायसवाल को बतार्यी अभिषेक ने नीलकंठ से सुमित को विकास पटेल के ट्यूबवेल पर बुलाया जहां पहले से अभिषेक राम विलास पटेल, विकास पटेल, सौरभ शशिकांत मौजूद थे सबने सुमित से एलआईसी पॉलिसी कराने के बहाने थोड़ी देर बातचीत की उसके बाद उससे जबरदस्ती उसका मोबाइल वह एटीएम वह पासवर्ड ले लिया इसके बाद सब ने मिलकर सुमित की हत्या कर दी और लाश को कार से राजगढ़ के जंगलों में फेंक दिया इसके बाद पहले सुमित के खाते से राजू के खाते में तथा बाद में राजू के खाते से बृजेश के खाते में पैसा ट्रांसफर हुआ इसके बाद अभियुक्तों में राज खुलने के डर से बृजेश की भी हत्या कर दी और लाश गंगा में फेंक दी परन्तुलाश बरामद हो गई जिसका मुकदमा 9-11-2019 को मृतक की पत्नी ने 6 व्यक्तियों के खिलाफ लिखवाया जो पैसे राजू के खाते में आए थे उसने सौरव को देने से इंकार कर दिया और राज खोलने की धमकी दी राजू को उसी के ट्यूबेल पर ले जाकर सौरव उर्फ लालू ने हत्या कर दी।राजू का शव भी गंगा में फेंक दिया। पुलिस ने 2 सिम कार्ड से कड़ियां जोड़ते हुए अभियुक्तों को धर दबोचा पुलिस ने उनके पास से 248000 दो मोबाइल एक मोटर साइकिल एक स्विफ्ट कार बरामद किया है घटना का मास्टरमाइंड राजा तालाब निवासी सौरव उर्फ लालू फरार है पुलिस ने लोहता के राम विलास पटेल शशिकांत विकास पटेल पंकज पटेल अभिषेक जायसवाल तथा लहरतारा के नीलकंठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस सोनू मोदनवाल की भी तलाश कर रही है।