देशभर में बढ़ी मोदी राखी की मांग


वाराणसी (काशीवार्ता)। खाद्य व्यापार मंडल ने कहा कि इस बार हमारे राष्ट्रीय संगठन कैट ने देशभर में राखी के त्यौहार को “हिन्दुस्तानी राखी ” केरूप में मनाये जाने का आह्वान किया है और इसराष्ट्रीय अभियान में राष्ट्रीय संगठन ने एक नया प्रयोग करतेहुए “मोदी राखी ” बनवाई है जिसकी देश भर केव्यापारियों में बहुत बड़ी मांग हो रही है। मोदी राखी केसाथ साथ कैट ने खेती के बीज, अनाज, गेहूं, चावल, ऊन , कपडे, सिल्क, मधुबनी पेंटिंग, आदिवासी वस्तुओं, पत्तों, तुलसी, बीड, मोती, बुँदेआदि की राखियां भी कामगार महिलाएं, घरों एवंआंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाएं, कोरोना के कारण जिनकी नौकरी छूट गई है ऐसे पुरुष एवंमहिलाओं से देश के विभिन्न राज्यों में यह राखियां बनवायी हैं जिनका वितरण देश भर में फैले व्यापारिक संगठनों के माध्यम से किया जा रहा है। राखी बनवाने के इस सारे काम की जिम्मेदारी राष्ट्रीय संगठन से जुड़ी सम्बंधित महिला उद्यमियों ने ली है।
खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवरतन राठी एवं कैट एक्शन कमेटी के जिला प्रभारी गौरव राठी ने संयुक्त रुप से पूरी योजना की आॅनलाइन जानकारी देते हुए स्थानीय व्यापारियों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकल पर वोकल एवं आत्मनिर्भरभारत के आह्वान को ध्यान में रखते हुए तथा भारतीय वस्तुओं को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के प्रतीक केरूप में राष्ट्रीय संगठन ने मोदी राखी बनवाई हैं जो देश भर केलोगों को चीनी वस्तुओं के बहिष्कार तथा भारतीय सामान को ही उपयोग में लाने के लिए प्रेरित करेंगी! एल्युमिनियम, ताम्बा तथा चांदी के पत्रे परप्रधानमंत्री मोदी के चित्र को अंकित करते हुए मौली के साथ मोदी राखियों को बनवाया गया हैजिसकी शुरूआत दिल्ली में हुई है तथा अब देश केविभिन्न राज्यों में मोदी राखी बन रही है जिसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और देश के प्रत्येक हिस्से से मोदी राखी की मांग बढ़ने की सूचना निरंतर प्राप्त हो रही है।