जौनपुर में दिनदहाड़े 30 सेकेंड में लूट ले गए 13 लाख के जेवर


जौनपुर में शुक्रवार की सुबह दिनदहाड़े पवारा बाजार स्थित एक स्वर्ण आभूषण की दुकान में बदमाशों ने धावा बोल दिया। 12 ग्राहकों की मौजूदगी में असलहा दिखाकर मात्र 30 सेकेंड में 13 लाख से ज्यादा के जेवर लूट लिये। दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मुंगरा बादशाहपुर की तरफ भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण, सीओ और कई थानों की फोर्स पहुंच गई। नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कराई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सीसीटीवी में भी घटना कैद हुई है।

आवारा क्षेत्र के अमरनाथ की पंवारा बाजार में आभूषण की दुकान है। शुक्रवार की सुबह सवा दस बजे उन्होंने दुकान खोली। इसी बीच सवा ग्यारह बजे तीन बाइकों से छह बदमाश पहुंचे। एक एक बाइक से तीन बदमाश उतरे और दुकान में घुस गए। तीनों ने फिल्मी स्टाइल में असलहा निकाला और अमरनाथ को सटाने के साथ ही ग्राहकों को भी चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी।

दुकान में मौजूद जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। दुकानदार के अनुसार बदमाशों के हाथ 200 ग्राम सोना, 3 किलो चांदी के जेवर और 20 हजार नगद लगा है। आभूषण की कीमत लगभग 13 लाख बताई। एसपीआरए के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश हो रही है।