ईदुल अज़हा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न


क़ुरबानी कर अदा की गई सुन्नत ए इब्राहीमी

वाराणसी (काशीवर्ता)। मुस्लिम बंधुओं ने दूसरे सबसे बड़े इस्लामी त्योहार ईदुल अज़हा के मौके पर प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों में दो रकअत विशेष नमाज़ अदा की। मस्जिद और ईदगाहों में भी पांच व्यक्तियों ने नमाज़ अदा करके प्रशासन की चिंताओं को दूर किया। इस क्रम में मस्जिदों के ज़िम्मेदारों को आम जनता की नाराज़गी भी झेलनी पड़ी जो नमाज़ अदा करने के लिए मस्जिद पहुंचे थे। जिन्हें समझा बुझा कर घरों में नमाज़ अदा करने के लिए वापस भेजा गया। नमाज़ के बाद घर पहुंच कर लोगों ने अल्लाह पाक की राह में बकरे और भैंसों की क़ुरबानी पेश करके सुन्नत ए इब्राहीमी अदा की। लॉक डाउन की पाबन्दियों के चलते देहातों से आने वाले कसाइयों की कमी की वजह से कुछ लोगों के यहां काफी देर से क़ुरबानी दी गयी। शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पुरी तरह चौकन्ना रहा। मस्जिदों और ईदगाहों के साथ ही गली के नुक्कड़ों पर भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था साथ ही उच्च पुलिस अधिकारी बराबर फोर्स के साथ मोहल्लों में चक्रमण करते रहे। जिससे लोगों में विश्वास बना रहा। इससे पहले कल रात में भी मोहल्लों के सम्मानित और संभ्रांत नागरिकों ने गली गली घूम कर सार्वजनिक स्थानों पर क़ुरबानी न करने और शांतिपूर्ण तरीक़े से त्योहार मनाने और सफाई का ख्याल रखने और कोविड के चलते गैर जरूरी तौर से घर के बाहर न घूमने की अपील की थी। जिसका असर भी देखा गया।