न्यूयॉर्क। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के 67,000 नये मामले सामने आये हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,562,170 हो गई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में इस दौरान 1,259 लोगों की मौत हुई है जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 53,320 हो गई है।
वहीं पूरी दुनिया में कोरोना के अबतक 1 करोड़ 76 लाख से अधिक मामले सामने आये हैं जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या 6.80 लाख के पार हो गई है।