गला दबाकर युवक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी


एसपी ने घटना का शीघ्र खुलासा करने की घोषणा की
मीरजापुर। पैड़ापुर चौकी अंतर्गत माधोपुर गांव में सोमवार की सुबह अरहर एवं गेहूं के खेत के बीच में एक युवक की गला दबाकर हत्या कर शव फेंके जाने की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी होते ही सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शव की पहचान प्रद्युम्न उर्फ विकास कुमार बिंद (22) पुत्र बलिराम बिंद के रूप में की। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को उसी गांव के लछिमन ने अपने खेत की सिचाई करने के लिए जाते समय शव देखने के बाद दी। सूचना पर पड़री थाना प्रभारी मंजय सिंह व देहात कोतवाल अभय कुमार सिंह, चौकी प्रभारी पैड़ापुर श्यामजी यादव डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।

गला दबाकर युवक की हत्या, क्षेत्र में सनसनी

मामले की खबर जनपद में आग की तरह फैल गई और घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। एसपी ने मृतक के पिता बलिराम व माता नैना से घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि जल्द ही घटना का खुलासा करते हुए दोषी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उसे कड़ी सजा भी दिलायी जाएगी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि प्रद्युम्न कुमार बिंद लगभग 5 साल से उड़ीसा में रहकर कसरहट्टी का काम करता था। जो कि उड़ीसा से 12 जनवरी को अपने गृह निवास आया हुआ था।