फुटबॉल का खिताबी मुकाबला निगाही ने जीता


सिंगरौली। ग्राम पंचायत कथुरा के ग्राम कथुरा में 32 टीमों के फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कथुरा एवं निगाही के बीच खेला गया जिसमें निगाही 4 -0 से जीता।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने विजेता एवं उप विजेता के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि खेल खेलने से मन एवं शरीर स्वस्थ रहता है तथा खिलाड़ियों में मधुरता आती है तथा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी , जिला महामंत्री देवेंद्र पाठक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए जीत की बधाईयां बालमुकुंद सिंह परिहार सरपंच खुटार द्वारा जीते हुए खिलाड़ियों शुभकामना देते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवा देश व प्रदेश में अपना नाम रोशन करे एवं अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। उक्त अवसर पर उपस्थित महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली देवेन्द्र पाठक, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली बालमुकुन्द सिंह परिहार, हीरालाल साकेत, सुनीता पाण्डेय, आशुतोष शाह, अश्विनी सिंह, लवकुश पांडेय आयोजक, तथा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।