मुंबई : राखी एक ऐसा त्यौहार है जिससे भाई -बहन का रिश्ता मजबूत होता है ।इस बार राखी तो है पर बहनों का दुलारा सुशांत नहीं।हर साल इकलौते भाई की कलाई पर राखी बांधने वाली सुशांत की बहनों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि साल 2020 उनके लिये मनहूस साबित होगा। जिस भाई ने उनकी डोली उठायी वह एक दिन उन सभी से बहुत दूर किसी अंजान दुनिया में चला जायेगा। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। गौरतलब है सुशांत की मौत ने उनकी बहनों को तोड़ कर रख दिया है। सुशांत सिंह की तीन बहनें हैं। बड़ी बहन रानी सिंह, मंजिली बहन श्वेता कृति सिंह और तीसरी मीतू सिंह हैं। श्वेता अमेरिका, रानी सिंह फरीदाबाद जबकि मीतू मुंबई में रहती हैं। इस राखी में भाई का साथ छूट जाने को लेकर तीनों बहनों के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बहनें अपने भाई के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिये बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं। हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी खबर लिखकर न्याय की गुहार लगायी थी। श्वेता ने कहा था कि उनका भाई एक बहुत ही अच्छा इंसान था।