बहनों से राखी बंधवाकर उपहार स्वरूप दिए गए मास्क और कपड़े के झोले ”
” संक्रमण की चेन तोड़ने को मास्क और दो गज की दूरी का दिया गया संदेश ”
” दिव्यांगों व भिक्षाटन करने वालों को वितरित किए गए मिष्ठान ”
वाराणसी । रक्षाबंधन पर्व पर नमामि गंगे के सदस्यों द्वारा केदार घाट पर रक्षा सूत्र बांधकर गंगा की रक्षा का संकल्प लिया गया । गंगा तट पर उपस्थित माताओं एवं बहनों को उपहार स्वरूप मास्क व कपड़े का झोला प्रदान किया गया । केदारनाथ बाबा व मां गंगा की आरती उतारी गई । सावन के अंतिम सोमवार के उपलक्ष में केदार घाट पर बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों को संयोजक राजेश शुक्ला ने लाउडस्पीकर द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए हर स्तर पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरतने पर जोर दिया । संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क के अनिवार्य उपयोग और दो गज की दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया । कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हमें अपनी मां गंगा एवं पर्यावरण के संरक्षण की भी याद दिलाता है । जैसे हम घरों में अपनी मां बहनों का संरक्षण करते हैं वैसे ही वर्तमान परिदृश्य में मां गंगा के संरक्षण की नितांत आवश्यकता है । संकल्प के उपरांत घाट पर उपस्थित दिव्यांगजनों एवं भिक्षाटन कर जीवनयापन कर रही माताओं बहनों में मिष्ठान का वितरण किया गया । आयोजन में काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर संयोजक शिवदत्त द्विवेदी, महानगर सह संयोजक शिवम अग्रहरी, सत्यम जायसवाल आदि उपस्थित रहे ।