मिर्जापुर(काशीवार्ता)। डीएम सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में हुई बैठक में शौचालयों के निर्माण की प्रगति की ग्राम पंचायत सचिव एवं खंड विकास अधिकारी के मौजूदगी में समीक्षा की गई। डीएम ने ग्राम पंचायतों में शौचालय का निर्माण न होने पर ग्राम सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जिला पंचायत अधिकारी को दिया। बैठक में पूर्व सूचना देने के बाद भी ग्राम पंचायत सचिव अविनाश सिंह, अखिलेश, गोविंद दुबे, आलोक, गौरव कुमार, शिवकांत सेठ, शिव शंकर सिंह के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीपीआरओ ने डीएम को बताया कि जिले में एल ओबी के तहत 72769 अभी तक 70587 को पूर्ण कराए जा चुका है। डीएम ने 2182 शौचालयों के अपूर्ण होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया कि 22 फरवरी तक शौचालय से फोटोग्राफ पूरी सूची के साथ उपस्थित हो बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, जिला विकास अधिकारी एएन मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय आदि थे।