वाराणसी (काशीवार्ता)। गैस अथॉरिटी आॅफ इंडिया (गेल ) द्वारा पुलिस लाइन से पांडेयपुर मार्ग पर सड़क का आधा हिस्सा घेरकर गैस पाइप लाइन बिछा दी गई।इस कवायद से आम राहगीरों संग दुकानदारों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे सड़क पहले से ही काफी संकरी है।
अब उसी सड़क पर लगभग 10 फीट तक सड़क को घेरकर बीच में गैस पाइपलाइन बिछा दी गई जो सतह से लगभग एक फुट ऊपर है। इसके चलते लगभग रोज ही यहां जाम लग रहा। चूँकि वाहनों का आवागमन भी पाइप लाइन के बाहर ही होता है ऐसे में आधी सड़क अनावश्यक रूप से बेकार ही पड़ी रहती है। वाहनों के ठहराव का स्थान भी यहां समाप्त हो जाने से अब ग्राहक भी नही रुक पा रहे। कइयों का कहना है कि लगन के सीजन में इन्हीं दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ होती थी, अब यहां बोहनी होना भी मुश्किल हो चला है। आज भी यहां कई बार जाम लगता रहा। लोग पाइप लाइन को शीघ्र व्यवस्थित करने की मांग की।