एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने टीवी शो भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाया था. इसे शिल्पा द्वारा अब तक सबसे अच्छी तरह निभाए गए किरदारों में गिना जाता है. हालांकि उन्होंने साल 2016 में ये शो छोड़ दिया था. हाल ही में इसी शो में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने भी ये शो छोड़ दिया.
इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा कि शो पर आसिफ शेख के अलावा उनकी किसी से भी बॉन्डिंग नहीं बनी थी. सौम्या के शो छोड़ने के फैसले के बारे में शिल्पा ने कहा कि जब कोई एक्टर किसी शो को छोड़ने का फैसला करता है तो वो इसमें बहुत सारी चीजें देख रहा होता है. उन्होंने कहा, “मेरी सौम्या के साथ कभी नजदीकी बॉन्डिंग नहीं रही.”
शिल्पा ने कहा, “शो पर मेरी मेरे को-स्टार्स के साथ भी बॉन्डिंग नहीं रही, हालांकि आसिफ शेख के साथ मेरी खूब जमती थी. मैं उनके काफी क्लोज थी और उनकी-मेरी अच्छी बॉन्डिंग बनती थी. हालांकि अब मैं उनके साथ टच में नहीं हूं. मालूम हो कि शिल्पा सुनील ग्रोवर के शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान से वापसी करने जा रही हैं.
लॉकडाउन से नहीं पड़ा कोई खास फर्क
उन्होंने बताया कि वह पिछले दो साल से घर पर नहीं रह रही हैं इसलिए लॉकडाउन से उन्हें खास फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कहा, “काम से छुट्टी मिलने पर मुझे तो बहुत खुशी महसूस हो रही थी.” बता दें कि शिल्पा शिंदे रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी काफी चर्चा में रही थीं. वह इस शो के 12वें सीजन की विजेता रही हैं.