ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन की तस्वीरों को वायरल होने में जरा भी देरी नहीं लगती है। कुछ देर पहले ही आराध्या की कुछ नई तस्वीरें आई है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रही है। चलिए नजर डालते है Aaradhya Bachchan की तस्वीरों पर…
आराध्या की कॉस्ट्यूम को देखकर साप पता चल रहा है कि वह आज एनुअल डे में Folk डांस करेंगी। ऐश्वर्या राय बच्चन गुलाबी रंग के सूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आई। आराध्या की साड़ी का रंग इतना खूबसूरत है कि कोई चाहकर भी उससे अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा।
आराध्या एनुअल डे पर हमेशा धमाल मचाती है और इस बार देखना होगा कि वह क्या खास करने वाली है? Aaradhya Bachchan इस दौरान काफी सीरियस दिख रही है। ऐसा लग रहा है कि उन पर अच्छी परफॉर्मेंस देने का प्रेशर है। बेटी को तैयार करके एनुअल डे के लिए स्कूल ले जाती ऐश्वर्या ने कैमरे की ओर देखकर प्यारी सी स्माइल दी।