ट्रिनबागो की लगातार चौथी जीत, बारबाडोस भी जीता


पोर्ट ऑफ स्पेन। ड्वेन ब्रावो के आलराउंड खेल के दम पर ट्रिनिबागो नाइटराइडर्स ने सेंट लूसिया जॉक्स को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्बति से छह विकेट से हराकर कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

ब्रावो ने तीन ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिये और इस बीच वह टी2० में 5०० विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। सेंट लूसिया जॉक्स ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर जब 17.1 ओवर में छह विकेट पर 111 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। मोहम्मद नबी ने नाबाद 3० रन बनाये।
भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे ने एक ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। वह सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।

खेल शुरू होने पर ट्रिनबागो को नौ ओवर में 72 रन बनाने का लक्ष्य मिला जो उसने आठ ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर दिया। ब्रावो ने 13 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से नाबाद 23 रन बनाये।

एक अन्य मैच में बारबाडोस ट्रिडेंट्स ने जमैका तल्लावाह को 36 रन से करारी शिकस्त दी। बारबाडोस ने बायें हाथ के बल्लेबाज काइल मेयर्स के 85 रन की मदद से सात विकेट पर 148 रन बनाये और बाद में जमैका को नौ विकेट पर 112 रन ही बनाने दिये।

मेयर्स ने अपनी 59 गेंद की पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाये। जमैका की तरफ से मुजीब उर रहमान ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिये। जमैका की टीम किसी भी समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी। उसकी तरफ से नक्रुमाह बोनर ने सर्वाधिक 31 रन बनाये। बारबाडोस के लिये मिशेल सैंटनर, जैसन होल्डर, राशिद खान और रेमन रीफर ने दो – दो विकेट लिये। बारबाडोस की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है। ()