लखनऊ जाते समय वाहन पलटने से पूर्व सांसद डा. राजेश मिश्र समेत तीन घायल


वाराणसी (काशीवार्ता)। पूर्व सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्र आज सुबह साथियों समेत वाहन में सवार होकर लखनऊ जा रहे थे। जौनपुर के पुरा मुकुंद इलाके में बाईपास के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया। इस दौरान पूर्व सांसद समेत कई लोग बुरी तरह घायल हो गए। आनन फानन में सभी को बदलापुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही वाराणसी खजुरी स्थित आवास से उनके बड़े भाई बृजेश मिश्र समेत कई परिजन जौनपुर रवाना हो गए। बताया गया कि उनके साथ वाहन में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक व अन्य जरूरी काम से पूर्व सांसद आज अपने खजुरी आवास से साथियों संग लखनऊ रवाना हुए। उनका वाहन जौनपुर सीमा में दाखिल होकर बदलापुर थाना क्षेत्र के मुकुंद गांव के पास पहुंचा ही था कि इसी दौरान एक वाहन को बचाने के चक्कर में पूर्व सांसद का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। चीख पुकार के बीच राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ। कार में सवार चार लोगों में से तीन को गंभीर चोटें आई है। बताया गया कि घायलों को बदलापुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर स्थानीय कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंच गए। दुर्घटना में पूर्व सांसद राजेश मिश्र (57) का एक पैर फ्रैक्चर हुआ व सिर में भी चोट आने की खबर है। साथ रहे जयप्रकाश मिश्रा (45) को सिर और सर्वेन्द्र कुमार शुक्ला (47) को चेहरे पर गम्भीर चोट आई है। पूर्व सांसद की हालत में सुधार की खबर मिली। इस घटना की जानकारी होने पर कांग्रेस के कई नेता जौनपुर रवाना हो गए। बाद में मिली जानकारी के अनुसार घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। उनके साथ चल रहे जेपी तिवारी ने बताया कि घायलों को वाराणसी के पहड़िया के अशोक बिहार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अजय राय समेत कई नेताओं ने जाना हाल

पूर्व सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के आज सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना मिलने पर पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने उनके परिजनों से बातचीत कर डॉक्टर मिश्र के स्वास्थ्य का हाल जाना व बाबा विश्वनाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसी क्रम में पूर्व प्रदेश महा सचिव सतीश चौबे, वरिष्ठ नेता आनन्द मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, मनीष चौबे, ओंकार द्विवेदी, अनिल मिश्रा, सतीश अंजान, रवि सिंह समेत तमाम नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।