दुद्धी / सोनभद्र।। सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व धर – पकड़ हेतु
चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय वर्मा के निर्देशन में दुद्धी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान शुक्रवार की अलसुबह करीब पौने छह बजे मुखबिर की सूचना पर विनोद मोड़ बघाडु के पास से 03 नफ़र अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के एक अदद कार व 04 मोटरसाइकिल तथा अभियुक्त जुबेर आलम पुत्र मनिरुद्दीन निवासी कोरची थाना दुद्धी के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में जुबेर आलम पुत्र मनिरुद्दीन निवासी कोरची थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र,अब्दुल खुददूस पुत्र स्व0 कासिम व कलामुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लामुद्दीन दोनों निवासी निमियाडीह थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र शामिल हैं।
अभियुक्तों के पास से बरामद सामानों में UP93V0950 टाटा विस्टा कार सिल्वर कलर, मोटर साइकिल HE Deluxe ECO हरे रंग, काले रंग की डिस्कवर, काला गोल्ड रंग की डिस्कवर, लाल व काले रंग की पैशन प्रो, एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त जुबेर आलम के कब्जे से) पुलिस ने बरामद किया है।
सभी तीनों अभियुक्तों पर आईपीसी की धारा 379,411,413,41 व 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए भेजा गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दुद्धी
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह उप निरीक्षक इनामुलाक खाँ उप निरीक्षक थाना दुद्धी ,जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी अमवार तथा कांस्टेबल नीरज यादव, कांस्टेबल अमन द्विवेदी, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सुमित अरोडा थाना दुद्धी तथा कांस्टेबल मनीष राय चौकी अमवार शामिल रहे।