चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी को हुआ कोरोना, कुल 12 चपेट में


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना काल (Corona Time ) में हर तरफ कोई भी सुरक्षित नहीं है। खास एहतियात बरतने के बावजूद कोई भी कोरोना के चपेट में सकता है। पहले केकेआर (KKR) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और अब चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को आईपीएल 2020 से पहले झटका लगा है।

मिल रही खबरों के अनुसार, चेन्नई सुपरकिंग्स के एक भारतीय खिलाड़ी को कोरोना हो गया है। हालांकि अभी इस कोरोना पीड़ित खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन इससे पूरी टीम को नुकसान होने जा रहा है।

बताया जा रहा है कि अब पूरी टीम को क्वारंटीन में रहना होगा, पहले से ही टीम इस पीरियड में थी जो अब बढ़ा दिया गया है। वहीँ, खबर है कि किसी मेंबर के दुबई पहुंचने के बाद कोरोना हुआ है। अब टीम को एक और हफ्ते के लिए होटल में बंद रहना होगा।

वहीँ, खबर ये भी है कि अब सीएसके की पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ-अधिकारियों का एक बार फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

दरअसल, शुक्रवार से दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स को प्रैक्टिस शुरू करनी थी लेकिन अब पूरी टीम को क्वारंटीन किया गया है।