दुकान में सेंधमारी कर चोर ले उड़े 1.50 लाख नगद


मलदहिया लोहा मण्डी में चोरी से व्यापारियों में दहशत
वाराणसी। सिगरा थाना के मलदहिया स्थित लोहा मंडी क्षेत्र स्थित एक दुकान में सेंधमारी कर चोर आलमारी से लाखों की नगदी ले उड़े।सुबह जानकारी होने पर अधिष्ठाता के होश उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड के साथ जांच पड़ताल की। बताते हैं कि बादशााहबाग सिगरा निवासी अंकित लिल्हा की मलदहिया लोहामंडी में लिल्हा डोर नाम से फाइवर दरवाजों की थोक दुकान है। बीती रात किसी समय चोर पीछे के रास्ते से सेंधमारी कर दुकान के अंदर दाखिल हुए और वहां रखी आलमारी तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये नगदी समेट ले गए। इस दौरान चोरों ने पूरे इत्मीनान से एक और आलमारी तथा डेस्क काउण्टर को खंगाला। सुबह दुकान खोलने पहुंचे कर्मचारी को सेंधमारी की जानकारी हुई तो उसने दुकान मालिक को चोरी की जानकारी दी। अंकित लिल्हा कीजानकारी पर पुलिस ने मुआयना किया।
पुलिस चौरी की होर स्थापना-रजनीश
लोहामंडी मलदहिया क्षेत्र से दो थानाक्षेत्र की सीमा लगती है, बावजूद इसके पुलिस उदासीन बनी रहती है। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लोहा व्यापार मंडल के महामंत्री रजनीश कन्नौजिया ने क्षेत्र में पुलिस की गश्त तथा मंडी में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग की है।