भारत में टूटा अमेरिका का रिकॉर्ड, एक दिन में 79 हजार नए मामले


शनिवार को लगभग 79,000 नए मामले सामने आए

भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 35,39,712 तक पहुंचा

महामारी को हराकर 27,12,520 लोग पूरी तरह स्वस्थ हुए

नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कितनी खतरनाक होती जा रही है, इस बात का अंदाजा मरीजों की संख्या से लगाया जा सकता है। देश में शनिवार को लगभग 79,000 नए मामले सामने आए। यह दुनिया के किसी भी देश में एक दिन के अंदर मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। पिछले सात दिनों से रोजाना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच रही है। इस कोविड-19 महामारी के बीच शनिवार को केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 की घोषणा भी कर दी है।

आंकड़ों पर गौर करें तो शनिवार को 79,000 नए मामलों के साथ भारत में संक्रमितों का आंकड़ा 35,39,712 तक पहुंच गया है। देश में अब तक 63,657 लोगों की इस बीमारी की वजह से जान जा चुकी है। इस महामारी को हराकर 27,12,520 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 7,63,535 अभी भी एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत फिलहाल तीसरे नंबर पर है, अमेरिका और ब्राजील उससे ऊपर हैं।

अनलॉक-4 की सरकार ने की घोषणा

गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-4 के लिए दिशा-निर्देश जारी किए, जिनके तहत मेट्रो ट्रेनों को सात सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी। हालांकि स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दी गई है।

मार्च महीने से बंद ‘बार’ एक सितंबर से पुन: खोले जा सकेंगे। गृह मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण निर्देश में कहा कि राज्य सरकारें केंद्र से परामर्श किए बगैर निरुद्ध क्षेत्रों के बाहर कोई स्थानीय लॉकडाउन लागू नहीं करेंगी। यह इस मायने में अहम है कि देशभर में अनेक राज्य सरकारों ने कुछ जगहों पर और सप्ताहांत में लॉकडाउन लगा रखा है। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू करने की घोषणा की थी और इसे 31 मई तक चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया गया था।

देश में अनलॉक (लॉकडाउन से बाहर निकलने की) प्रक्रिया एक जून को वाणिज्यिक, सामाजिक, धार्मिक और अन्य गतिविधियों को क्रमबद्ध तरीके से फिर से खोले जाने के साथ शुरू हुई थी। गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति दी जाएगी।

दिशा-निर्देशों के अनुसार हालांकि इस तरह के कार्यक्रमों में मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना, थर्मल स्कैनिंग और हाथ धोना या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना आवश्यक होगा। राजनीतिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति बिहार विधानसभा चुनावों से पहले दी गई है। बिहार में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि 30 सितंबर तक छात्रों और नियमित कक्षा गतिविधि के लिए स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।