गाजीपुर: जिले के रौजा क्षेत्र में शनिवार देर रात निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में एक मजदूर काम करते वक्त नीचे गिर गया. नीचे गिरने से मजदूर के पेट में से 3 सरिया आर-पार हो गए और वह बेहोश हो गया. आनन-फानन में एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल भिजवाया गया. वहां से उसे वाराणसी भेज दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मजदूर के पेट में घुसे 3 सरिया
मुख्य बिंदु-
- मजदूर देर रात अंधेरे में काम कर रहा था.
- काम करते समय वह नीचे गिर गया.
- गिरने के बाद उसके पेट में 3 सरिया घुस गए.
पढ़ें पूरा मामला
घायल मजदूर देर रात अंधेरे में कॉम्प्लेक्स में काम कर रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. तत्काल इसकी जानकारी एंबुलेंसकर्मियों को दी गई. स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही एम्बुलेंस चालक और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की मदद से घायल मजदूर को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां ईएमओ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे वाराणसी रेफर कर दिया. एंबुलेंस के माध्यम से घायल मजदूर को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
108 एम्बुलेंस के प्रभारी ने बताया कि गाजीपुर शहर के रौजा निवासी युवक रामधारी, जिसकी उम्र 22 वर्ष है. घायल मजदूर मोहम्मदाबाद का रहने वाला है. रौजा स्थित एक कॉम्प्लेक्स पर कार्य करते हुए वह अर्धनिर्मित पिलर पर गिर गया. जिससे लोहे के सरिए उसके पेट के आर-पार हो गए. डॉक्टरों की मानें तो समय से एंबुलेंस मिल जाने के कारण ही युवक की जान बच गई है. फिलहाल वाराणसी में युवक का इलाज चल रहा है.