गाजीपुर जिले में शनिवार को दो सगी मासूम बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे गांव में मातम छा गया है। परिजनों ने दोनों शवों को सुपुर्द ए खाक कर दिया।
मरदह थाना क्षेत्र के छोटका मरदह गांव में शुक्रवार की देर रात जिक्रा परवीन(5) और इक्रा खातून(3) की नींद टूट गई और रोने लगी। इस पर पिता करीम अहमद ने दोनों को गिलास से दूध पिलाकर चुप कराया।
कुछ ही देर बाद दोनों मासूम छटपटाने लगीं और मुंह से झाग निकले लगा। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य ने जब दूध रखे स्थान और उसके आसपास देखा तो एक सांप व एक मेंढक दिखाई पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में परिजन दोनों को लेकर मऊ स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
इधर, घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। पिता करीम अहमद और मां रानी परवीन का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए दोनों शवों को सुपुर्दे खाक कर दिया। घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है।