टेलीक्रांफ्रेंसिंग के जरिये जनता को संबोधित किया केशव मौर्या ने
सैयदराजा (चंदौली)। स्थानीय कस्बे के जमानिया मोड़ के पास स्थित मानव विकास एवं कल्याण संस्था द्वारा संचालित भोजपुरी विकास मंच द्वारा सैयदराजा महोत्सव में नि:शुल्क मेडिकल कैंप व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ, विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम रविवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को करना था, लेकिन अचानक मौसम खराब होने के वजह से उनका हेलिकॉप्टर प्रयागराज से उड़ा ही नहीं।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करोड़ों रुपए की योजना की सौगात दी। डिप्टी सीएम ने टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी से जुड़ी 12 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया इसके अलावा मारकंडेय महादेव तीर्थ स्थली को जोड़ने वाले कैथी और चंदौली के टांडा को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर पीपा पुल, साथ ही वाराणसी जौनपुर को जोड़ने वाली गोमती नदी पर भी पीपा पुल बनाए जाने की घोषणा की। डिप्टी सीएम ने कहा कि चंदौली के विकास में कोई कमी नहीं आएगी। यही नहीं सैयदराजा महोत्सव में ना पहुंच पाने पर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने जल्द ही कुछ नई सौगात के साथ जनपद में आने की बात कही। शिलान्यास व लोकार्पण डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय व अनिल राजभर से करने के लिये कहा। इसके बाद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने बटन दबाकर शिलान्यास किया। मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए षड्यंत्र से लोगों से करा रहा है। शाहीन बाग जैसे आंदोलन। कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा पाकिस्तान के राष्ट्रपति के मिलने पर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं का पहले से ही पाकिस्तान से प्रेम रहा है उन पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, विधायक चकिया शारदा प्रसाद, अनिल सिंह , सुरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिलाध्यक्ष जितेंद्र पाण्डेय, शिवतपस्या पासवान शशांक पांडे य, आर.पी. कुशवाहा हरिवंश उपाध्याय, शिवशंकर पटेल उमाशंकर सिंह, नागा वर्मा, विशाल मद्देशिया, अरूण कुमार मौर्य, अमित अग्रहरि मौजूद रहे। संचालन राम सुधार मौर्या ने किया।
कार से 28 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, तस्कर फरार
बलिया। नरही थाना पुलिस ने शनिवार की रात को बैरिया तिराहा के पास से कार से बिहार तस्करी को जा रही 28 पेटी गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब बरामद किया। इस दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले।
उनि रमाशंकर अपने हमराहियों के साथ बैरिया तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच नरही के तरफ से आ रही कार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। चालक पुलिस को देखकर कुछ दूर पहले ही गाड़ी को रोककर अंधेरे में खेतों की तरफ भाग निकला। गाड़ी पर प्रेस लिखा हुआ था। पुलिस को 28 पेटी में कुल 1344 शीशी अंग्रेजी शराब मिली। गाड़ी के अंदर मिले कागजात में राहुल गोंड लिखा हुआ था। उपनिरीक्षक ने बताया कि तस्कर शराब को भरौली पुल के रास्ते बिहार ले जाने के फिराक में थे।