IPL 2020: मुंबई इंडियन्स का जलवा बुलंदी पर, राजस्थान को हराया


डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स का आईपीएल-19 में जलवा जारी है.

मुंबई की टीम ने मंगलवार को अबुधाबी में हुए मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से रौंद दिया. इस जीत के साथ मुंबई टीम फिर से प्वांइट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है.

मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 193 रन बनाए और बाद में गेंदबाज़ों ने राजस्थान की टीम को 18.1 ओवर में 136 रन पर ऑलआउट कर दिया.

मुंबई के लिए नाबाद 79 रन बनाने वाले सूर्य कुमार यादव ने जीत का आधार तैयार किया तो ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाज़ों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से जीत पर मुहर लगा दी. बुमराह ने 20 रन देकर चार, बोल्ट ने 26 रन देकर दो और जेम्स पैटिंसन ने 19 रन देकर दो विकेट लिए. सूर्य कुमार को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

ये टूर्नामेंट में मुंबई की चौथी जीत तो राजस्थान की तीसरी हार है.

राजस्थान के बल्लेबाज़ फेल

194 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी राजस्थान टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी. इस मैच में राजस्थान ने युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को मौका दिया था. लेकिन वो टीम की उम्मीद पर खरे नहीं उतरे और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद बोल्ट ने उन्हें आउट कर दिया. जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके.

दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया. सात गेंदों का सामना करने वाले स्मिथ सिर्फ़ छह रन बना सके. दूसरा विकेट गिरा तो राजस्थान का स्कोर था सात रन.

पहले दो मैचों में आतिशी पारियां खेलने वाले संजू सैमसन पर टीम की उम्मीदें टिकी लेकिन वो एक बार फिर फेल हो गए. सैमसन को तीसरे ओवर में बोल्ट ने वापस भेजा. वो भी खाता नहीं खोल पाए.

बटलर अकेले लड़े

12 रन पर तीन विकेट गंवाकर बेहद मुश्किल में दिख रही राजस्थान टीम के लिए जोस बटलर और महीपाल लोमरोर ने चौथे विकेट के लिए 30 रन जोड़े. लेकिन लोमरोर भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके. वो नवें ओवर में राहुल चाहर का शिकार बन गए.

10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर था तीन विकेट पर 63 रन. आखिरी दस ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 131 रन बनाने थे.

टीम की उम्मीदें एक सिरा पकड़कर रन बनाने में जुटे बटलर पर टिकी थीं. उन्होंने 11 वें ओवर में राहुल चाहर पर छक्का जड़कर हाफ सेंचुरी पूरी की. हाफ सेंचुरी पूरी करने के दौरान वो तीन चौके और तीन छक्के जमा चुके थे.

अकेले संघर्ष में जुटे बटलर की तूफ़ानी पारी पर 14 वें ओवर में जेम्स पैंटिंसन ने ब्रेक लगाया. पैटिंसन की गेंद को बटलर बाउंड्री के बाहर भेजने की कोशिश में थे लेकिन केरोन पोलार्ड ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन भेज दिया. 44 गेंदों की पारी में बटलर ने 70 रन बनाए. उन्होंने चार चौके और पांच छक्के जमाए.

बुरमाह की धार

15वें ओवर में टॉम करन का विकेट लेकर राजस्थान को छठा झटका पोलार्ड ने दिया. टॉम करन ने 15 रन बनाए. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर था छह विकेट पर 113 रन. जीत के लिए आखिरी पांच ओवर में 81 रन बनाने थे.

16वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने राहुल तेवतिया और श्रेयस गोपाल की छुट्टी की दी. तेवतिया पांच और गोपाल एक रन बना सके.

आठवें नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए जोफ़्रा आर्चर ने 11 गेंद पर 24 रन बनाकर हार का अंतर कम करने की कोशिश की. उन्हें भी बुमराह ने पवेलियन भेजा.

19वें ओवर की पहली गेंद पर पैटिंसन ने अंकित राजपूत का विकेट लेकर राजस्थान की पारी 136 रन पर समेट दी.

मुंबई के बल्लेबाज़ों का कमाल

इसके पहले सूर्य कुमार यादव, कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की तिकड़ी ने राजस्थान के गेंदबाज़ों की जमकर ख़बर ली.

सूर्य कुमार यादव ने 47 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए सूर्य कुमार ने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के जमाए.

उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट की नाबाद साझेदारी में 76 रन जोड़े. पांड्या 19 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों ने आखिरी पांच ओवरों में 68 रन जुटाए.

इसके पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाते हुए 35 रन बनाए. उन्होंने क्विंटन डि कॉक के साथ पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े. डि कॉक ने 23 रन बनाए.

राजस्थान के लिए श्रेयस गोपाल ने 28 रन देकर दो विकेट लिए. सबसे महंगे गेंदबाज अंकित राजपूत रहे उन्होंने तीन ओवर में 42 रन खर्च कर दिए.