एनटीपीसी के जीएम के घर हुई चोरी में नाबालिग संग 5 गिरफ्तार


दो लाख नगद, हार, दो कंगन व टेबलेट बरामद
रेनूकूट (सोनभद्र)(काशीवार्ता)। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने एन. टी. पी. सी. कॉलोनी में तीन माह पूर्व एन. टी. पी. सी. के ( जी.एम. ) के यहाँ हुई चोरी के मामले का खुलासा कर दिया है। पिपरी थाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण में एन.टी.पी.सी. कॉलोनी निवासी एन. टी. पी. सी. के ( जी. एम.) के के सिंह ने शक्तिनगर थाने में एक तहरीर दी थी ,जिसमे उन्होंने अपने निवास पर चोरी होने की बात की थी!

जिसमी पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक,व क्षेत्रधिकारी के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर तथा स्वाट टीम ने 5 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके पास से सैमसंग का टेबलेट,एक हार,दो कंगन,दो लाख रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस ने संजय सिंग ऊर्फ टिम्पा, विशाल भारती, लालजी गोड़,दीलिप केवट और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा इन आरोपियों को पकड़ने वाली टीम की सराहना करते हुए 15000 रुपए का पुरस्कार देने की बात ।