कलर्स के पॉपुलर और विवादित शो ‘बिग बॉस 14’ का आगाज हो चुका है। ‘बिग बॉस 14’ शुरू होते ही शो के कंटेस्टेंट्स से जुड़े खुलासों और दावों का दौर भी शुरू हो गया है। रविवार को खबर आई कि, सारा गुरपाल पहले से शादीशुदा है, वहीं अब पवित्रा पुनिया को लेकर उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा ने बड़ा दावा किया है। पारस और पवित्रा का रिश्ता बहुत ही बुरे दौर पर खत्म हुआ था। पारस छाबड़ा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पवित्रा पर आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेत्री पवित्रा ने एक इंटरव्यू में पारस के साथ रिलेशनशिप को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी गलती बताया था। अब ऐसे में पारस ने भी पवित्रा पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि, “जब वो पवित्रा के साथ रिलेशनशिप में थे उस वक्त उसने अपनी शादी की बात मुझसे छिपाई थी। इस बारे में पारस को पवित्रा के पति के मैसेज से पता चला था।”
पारस ने लगाया पवित्रा पर आरोप:
वहीं हाल ही में पारस छाबड़ा ने पवित्रा के बारे में बात करते हुए कहा, “एक शादीशुदा महिला किसी दूसरे इंसान को डेट नहीं कर सकती और वो मुझे बेवकूफ नहीं बना सकती। ये काफी हैरान कर देने वाला था, जब मुझे पवित्रा के पति ने मैसेज करके कहा- तुम दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकते हो लेकिन मेरे पवित्रा को तलाक देने के बाद। फिर जब मैंने इस बारे में पवित्रा से बात की तब उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात एक्सेप्ट की। इसके बाद मुझे पवित्रा के बारे में कई और शॉकिंग बातें पता चली, लेकिन उन सबके बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता। समय सबको सबकुछ बता देगा।”
आपको बता दें कि, पवित्रा और पारस साल 2018 में डेट कर चुके हैं। कुछ महीने ही उनका रिलेशनशिप चला था। पारस और पवित्रा की साथ में कई तस्वीरें भी सामने आई थीं। पारस का नाम आकांक्षा पुरी के साथ भी जुड़ा है। दोनों का अब ब्रेकअप हो गया है। पारस और आकांक्षा का रिश्ता एक्टर की बिग बॉस जर्नी के वक्त काफी सुर्खियों में रहा था, इन दिनों पारस के माहिरा को डेट करने की खबरें हैं।