बिजली बिल संशोधन और समस्याओं का निवारण करने के लिए लगा महाकैंप


आज वाराणसी बिजली विभाग के अधिकतर कार्यालयों में बिल संशोधन और उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए महाकैंप लगाया गया है।इस दौरान उपभोक्ताओं के बिल का संशोधन और शिकायतें सुनते सारनाथ शक्ति पीठ पावर हाउस उपखंड के अधिकारी श्री राकेश यादव श्री प्रमोद कुमार अवर अभियंता अजय त्रिपाठी लाइनमैन साथ में अन्य कर्मचारी मौजूद है।