रिटायर्ड पूर्व सैनिक के घर पर रात्रि आधा दर्जन चोरो का तांडव, जमकर की लूटपाट


पौने दो लाख नगदी व तीन लाख के सोने-चाँदी के गहने, व सामान समेत जमीन कागजात समेट ले गए चोरो ने।

चोलापुर थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त। 

वाराणसी/चोलापुर   चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अंतर्गत उधोरामपुर (महदेवा) गांव में रिटायर्ड सैनिक रामदयाल सिंह यादव को परिवार समेत बंधक बनाकर पौने दो लाख नगदी समेत तीन लाख के सोने-चाँदी के गहने व जमीन के कागजात समेत अन्य सामान को आधा दर्जन से ज्यादा की संख्या में आये बदमाशों ने किया पार। पीड़ित पूर्व सैनिक राम दयाल सिंह यादव ने बताया कि परिवार समेत रात में सो रहे थे बदमाश किसी तरह छत के रास्ते सीढ़ी पकड़कर नीचे उतरे और कमरे में सो रहे पूर्व सैनिक समेत परिवार के दरवाजे को बाहर से बन्द कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने आराम से कमरे का ताला तोड़कर मुख्य दरवाजे को खोलकर आलमारी, अटैची और अन्य सामान को लेकर घर के पीछे ले जाकर सारा सामान को तितर बितर कर जरूरी सामान को लेकर मौके से फरार हो गए। रिटायर्ड सैनिक की पत्नी जब दरवाजा खोलने का प्रयास की तब बाहर से बंद दरवाजा से परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई।वही पीड़ित पुर्व सैनिक के अनुसार बदमाशों ने घर के पास ही ईंट-पत्थर का टुकड़ा भी रखे थे।वही पीड़ित परिवार वालो ने बताया कि चोलापुर पुलिस को सूचना देने पर भी तत्काल मौके पर नही पहुँचने का आरोप भी लगाया, अगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे तो बदमाशों का पता चल सकता था। वहीं चोरी की सूचना के बाद सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पाण्डेय, थाना प्रभारी चोलापुर महेश कुमार सिंह , डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची।