बलिया- सिकंदरपुर क्षेत्र के नगरा मार्ग जाने वाले मुख्य मार्ग डाकिनगंज चट्टी के आसपास 19 अक्टूबर को देर शाम एक ही बाइक पर सवार तीन राजमिस्त्री ट्रक की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ी थाना क्षेत्र के डीहवा निवासी तीन राजमिस्त्री काम करके एक ही बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे ,जैसे ही उनकी बाइक डकिनगंज चट्टी के समीप पहुंचे थे की अचानक सिकंदरपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तीनों मृतकों का नाम रमाकांत राजभर उत्तर गणेश राजभर उम्र 40 वर्ष निवासी कीकोढ़ा, किशन देव राजभर पुत्र राम जन्म राजभर उम्र 55 वर्ष निवासी ओड़ासरा सलेमपुर, रामाश्रय राजभर पुत्र लालजी राजभर उम्र 38 साल की मौत हो गई है, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पकड़ी पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया, इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।