वाराणसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक के निर्देशन में जनपद में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत आज थाना जैतपुरा की एण्टीरोमियो टीम द्वारा मदरसा जामिया आलिया दोषीपुरा थाना जैतपुरा में लगभग 100 छात्राओं को “मिशन शक्ति” के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें महिला सुरक्षा, अधिकारों एवं विधिक प्रावधानों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। उक्त टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद सुफियान खान, कां0 गौतम प्रसाद, कां0 जसपाल गौतम, महिला कांस्टेबल अर्चना यादव व महिला कांस्टेबल अनीता सिंह शामिल रही।
इसी क्रम में टीआई 01 व टीआई 06 द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत धर्मशाला तिराहा व कैंट स्टेशन पर ऑटो चालकों व महिलाओं को एवं थाना कोतवाली एण्टीरोमियो टीम द्वारा कबीरचौरा अस्पताल का भ्रमण करते हुए उपरोक्त अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति के आने पर सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1098, 1090, 181, 1076, 108, 102 की जानकारी भी दी गयी।
इसी क्रम में एण्टीरोमियो टीम द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत जगनारायण सिंह इण्टरमीडिएट कालेज हरपालपुर, डा0 चन्द्रमा सिंह महिला डिग्री कालेज, सुभाष इण्टर कालेज व बासमती देवी पीजी कालेज खोचवा में भी बालिकाओं को उपरोक्त अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया तथा किसी भी आकस्मिक स्थिति के आने पर सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नम्बरों 112, 1098, 1090, 181, 1076, 108, 102 की जानकारी भी दी गयी।