IPL 2020: स्टोक्स-सैमसन की पारी हार्दिक की हिटिंग पर भारी, जीता राजस्थान


बेन स्टोक्स के शतक और संजू सैमसन की हाफ सेंचुरी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियन्स को आठ विकेट से हरा दिया.

मुंबई इंडियन्स की ओर से जीत के लिए मिले 196 रन के बड़े लक्ष्य को राजस्थान के इन दो बल्लेबाज़ों ने आसान बना दिया और 10 गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिला दी.

स्टोक्स ने नाबाद 107 और सैमसन ने नाबाद 54 रन बनाए. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 13.4 ओवर में 152 रन की नाबाद साझेदारी की. इनकी जबरदस्त बल्लेबाज़ी के आगे मुंबई इंडियन्स के गेंदबाज़ पस्त हो गए. मुंबई के लिए जेम्स पैटिंसन ने दो विकेट लिए.

इसके पहले मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने सिर्फ़ 21 गेंद में नाबाद 60 रन बना दिए थे लेकिन स्टोक्स और सैमसन ने उनकी पारी पर पानी फेर दिया. स्टोक्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

ये आईपीएल-13 में राजस्थान रॉयल्स की पांचवीं जीत है और अब ये टीम छठे नंबर पर आ गई है. वहीं मुंबई को चौथी बार हार झेलनी पड़ी है.

राजस्थान की पारी

राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी की शुरुआत के लिए आए रॉबिन उथप्पा को दूसरे ही ओवर में जेम्स पैटिंसन ने पवेलियन भेज दिया. उथप्पा ने 13 रन बनाए.

लेकिन दूसरे ओपनर बने स्टोक्स अलग ही मूड में थे. उन्होंने ट्रेंट बोल्ट के दूसरे ओवर में चार चौके जमाए.

राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया. लेकिन अगले ही ओवर में पैटिंसन ने उन्हें बोल्ड कर दिया. स्मिथ ने 11 रन बनाए.

स्टोक्स-सैमसन का पलटवार

दूसरा विकेट गिरा तो राजस्थान का स्कोर था 44 रन. लेकिन बेन स्टोक्स ने मुंबई की टीम को हावी नहीं होने दिया. छठे ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर वो राजस्थान का स्कोर 50 रन के पार ले गए.

आठवें ओवर में स्टोक्स ने दीपक चाहर को निशाने पर लिया. इस ओवर में उन्होंने एक छक्का और एक चौका जड़ा.

चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए संजू सैमसन भी लय में थे. उन्होंने नवें ओवर में पोलार्ड की गेंद पर छक्का जड़ा. वहीं स्टोक्स ने दसवें ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंदों पर लगातार दो चौके जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली.

10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर था दो विकेट पर 99 रन. अगले 10 ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 97 रन की जरूरत थी.

बल्ले का दम

स्टोक्स और सैमसन ने 13वें ओवर में पैंटिसन को निशाने पर लिया. इस ओवर में स्टोक्स ने एक चौका जमाया तो संजू सैमसन ने एक छक्का और एक चौका जड़ा.

अगले ओवर में स्टोक्स ने दीपक चाहर की गेंद पर छक्का जमाया. वहीं सैमसन ने एक चौका और एक छक्का जड़ दिया.

सैमसन ने 15वें ओवर में बुमराह की गेंद पर लगातार दो चौके जमाकर हाफ सेंचुरी पूरी कर ली. 15वें ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर था दो विकेट पर 157 रन. आखिरी पांच ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 39 रन बनाने थे.

स्टोक्स ने 16वें ओवर में बोल्ट की गेंद पर दो चौके जमाए. स्टोक्स और सैमसन ने 17वें ओवर में बुमराह की गेंदों पर 10 रन जुटाए. आखिरी तीन ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी.

19वें ओवर में पैटिंसन की गेंद पर छक्का जमाकर स्टोक्स ने 59 गेंद पर शतक पूरा किया. अगली गेंद पर चौका जमाकर उन्होंने राजस्थान को जीत दिला दी. स्टोक्स ने 60 गेंद की पारी में 14 चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए. सैमसन ने 31 गेंदें खेलीं. उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े. वो 54 रन बनाकर नाबाद रहे.

मुंबई इंडियन्स-195/5 (20 ओवर)

इसके पहले हार्दिक पांड्य की आतिशी हाफ सेंचुरी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 195 रन बनाए.

हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदें खेलीं. उन्होंने सात छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 60 रन बनाए. हार्दिक ने मुंबई की पारी के 18वें ओवर में अंकित राजपूत की गेंद पर चार छक्के जमाए. वहीं 20वें ओवर में कार्तिक त्यागी की गेंद पर तीन छक्के और दो चौके जड़े.

मुंबई के लिए सूर्य कुमार यादव ने 40, ईशान किशन ने 37 और सौरव तिवारी ने 34 रन बनाए. सूर्य कुमार और ईशान के बीच दूसरे विकेट के लिए 9.5 ओवर में 83 रन की साझेदारी हुई. वहीं तिवारी और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 5.1 ओवर में 64 रन जोड़े.

अंकित राजपूत राजस्थान के सबसे महंगे गेंदबाज़ साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 60 रन खर्च किए. वहीं कार्तिक त्यागी ने 45 रन खर्च किए. जोफ़्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल ने दो-दो विकेट लिए.