यूपी के जनपद चन्दौली से है जहां आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के मुगलसराय चकिया मार्ग पर पांडेय पुर व बबुरी के बीच बाड़े के समीप कुछ शरारती तत्वों द्वारा मुग़लसराय डिपो से होकर चकिया जा रही रोडवेज बस पर पथराव कर दिया गया। इस दौरान पथराव में बस के आगे व पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।हाला की किसी भी बस में बैठे पैसेंजर को कोई चोट नही आई पुर घटने की सूचना बस के ड्राइवर ने पीआरवी 112 नंबर को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे 112 कर्मियों ने बस की अगुवाई करते हुवे बस को सुरक्षित चकिया डिपो तक पहुंचाया। v