मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज के घर बिना इजाजत कराये गये निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही


वाराणसी

वीडीए की टीम पहुँची मेराज के घर बिना इजाजत कराये गये निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू।

जैतपुरा थाना क्षेत्र के अशोक विहार प्रथम चरण में स्थित है मेराज का घर घर मे मौजूद नही है कोई पुरुष सदस्य,

वही वीडीए दस्ते का नेतृत्व जोनल अफसर परमानन्द यादव कर रहे है साथ मे मौजूद है सीओ चेतगंज व जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय की टीम के अलावा पीएसी भी मौजूद हैं।