आजमगढ़: डीएवी पीजी कॉलेज के आंदोलनरत छात्रों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ


आजमगढ़ जिले के डीएवी पीजी कॉलेज परिसर में छात्र नेता गण व छात्र क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। अनशन की अध्यक्षता कर रहे छात्र संघ अध्यक्ष अमर बहादुर यादव ने 17 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रचार्याको सितंबर मास में ज्ञापन दिया था। उन्होंने आश्वासन दिया कि मांगे।10 दिनों में पूरी की जाएगी मांगे पूरी नहीं होने पर 25 अक्टूबर 2020 से 23 अक्टूबर 2020 तक क्रमिक अनशन समस्त पदाधिकारी गण द्वारा किया गया। तत्पश्चात मैनेजर द्वारा 10 दिन में मांगे पूरी करने की लिखित आश्वासन पर क्रमिक अनशन तोड़ा गया और कहा गया कि हमारी मांगे 10 दिन में पूरी नहीं हुई तो हम अनशन के लिए पुनः बाध्य होंगे हमारी दिए गए ज्ञापन का कोई निस्तारण नहीं हुआ तो हम सभी छात्र नेता 5 नवंबर से पुनः दिन रात्रि क्रमिक अनशन पर बैठे हैं और आज विद्यालय परिसर में बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया गया कॉलेज तंत्र के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और मैनेजर को चूड़ियां भेजने का कार्य किया गया इस मौके पर काफी संख्या में छात्र नेता उपस्थित रहे ।