दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के पहले क्वॉलीफ़ायर मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हरा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी.
मुंबई इंडियंस से मिले 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के दो विकेट गिर गए.
पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए. दोनों विकेट ट्रेंट बोल्ट को मिले. पृथ्वी शॉ जहां क्विंटन डिकॉक के हाथ में अपना कैच दे बैठे, वहीं अजिंक्य रहाणे एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
पहले ओवर में दो विकेट के नुकसान पर दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर था शून्य पर और अगले ही ओवर में शिखर धवन को जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद का निशाना बनाया.
शिखर धवन भी पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे की तरह बिना खाता खोले लौट गए. शुरुआती तीन झटकों से बुरी तरह लड़खड़ाती दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोइनिस ने संभालने की कोशिश की.
लेकिन ये कोशिश नाकाम साबित हुई और कप्तान श्रेयस अय्यर चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए. उन्होंने तीन चौकों की मदद से आठ गेंदों पर 12 रन बनाए.
20 रन के स्कोर पर दिल्ली कैपिटल्स के चार विकेट गिर चुके थे. इसके बाद बड़ी भारी ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर लेकर ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने आए.
दूसरा छोर मार्कस संभालने की कोशिश कर रहे थे. छह ओवर में दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर किसी तरह 32 रन पर पहुंचा. लेकिन आठवें ओवर में ही ऋषभ पंत भी आउट हो गए.
कृणाल पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने उनका कैच लपका. ऋषभ पंत नौ गेंदों पर केवल तीन रन बना सके.
इस बीच मार्कस 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर चुके थे. उनका साथ देने आए अक्षर पटेल. 41 रन के स्कोर पर दिल्ली के 5 विकेट गिर चुके थे.
मार्कस और पटेल ने मिलकर टीम का स्कोर 15 ओवर में 112 रन पर पहुंचाया. लेकिन 16वें ओवर में बुमराह की गेंद पर मार्कस भी आउट हो गए.
उन्होंने छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रनों में 65 रन बनाए. तब तक अक्षर पटेल 30 रन बनाकर दूसरे छोर पर डटे हुए थे.
अगले बल्लेबाज़ आए डेनियल सैम्स, जिन्हें बुमराह ने दो गेंदों में ही आउट करके पवैलियन भेज दिया. स्कोर हुआ 16 ओवर में सात विकेट पर 112 रन.
अक्षर पटेल किसी तरह रन बना रहे थे और अब उनका साथ देने आए रबाडा. लेकिन एक समय ऐसा आया जब 10 गेंदों पर 76 रनों की ज़रूरत थी.
अक्षर पटेल तेज़ी से अपने अर्ध शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जीत का लक्ष्य नामुकिन लगने लगा था.
19 ओवर में स्कोर पहुंचा सात विकेट के नुकसान पर 129 रन. आख़िरी ओवर पोलार्ड ने किया जो अपने लिए एक विकेट की तलाश में थे और आख़िरी ओवर में उन्हें विकेट मिल भी गया.
अक्षर पटेल अर्धशतक से चूक गए और पोलार्ड की गेंद पर राहुल चाहर को कैच दे बैठे. अगले बल्लेबाज़ एनरिच को रन बनाने का मौका ही नहीं मिला और रबाडा 15 रन बनाकर नाबाद रहे.
पहली पारी
मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए जिसमें ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने निराश किया.
दिल्ली कैपिटल के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर मुंबई इंडियंस के लिए क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने पारी का आग़ाज़ किया.
गेंदबाज़ी का मोर्चा संभाला डेनियल सैम्स ने. लेकिन क्विंटन डिकॉक ने पहले ही ओवर में तीन चौके लगाकर पहले ओवर में अपनी टीम को 15 रन के स्कोर पर पहुंचाया.
डेनियल सैम्स के बाद दूसरा ओवर किया रविचंद्रन अश्विन ने और दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवैलियन भेज दिया.
पहले ओवर में बेहतरीन शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस को इस तरह दूसरे ही ओवर में बड़ा भारी झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
अगले बल्लेबाज़ आए सूर्यकुमार यादव. इस दौरान क्विंटन डिकॉक तेज़ी से अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन आठवें ओवर में अश्विन की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हो गए.
क्विंटन डिकॉक ने पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 25 गेंद में 40 रन बनाए.
सूर्यकुमार यादव का साथ देने आए ईशान किशन. सूर्यकुमार यादव ने बहुत तेज़ी से अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन अर्धशतक पूरा करते ही 12वें ओवर में एनरिच नोर्जे की गेंद पर डेनियल सैम्स को अपना कैच दे बैठे.
सूर्यकुमार यादव ने 38 गेंदों में दो छक्के और छह चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली. तीसरे विकेट के नुकसान पर मुंबई इंडियंस का स्कोर था 100 रन.
ईशान किशन का साथ देने आए अगले बल्लेबाज़ केरोन पोलार्ड, जो बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए. पोलार्ड ने 13वें ओवर में अश्विन की गेंद पर रबाडा को अपना कैच थमा दिया.
इसके बाद बारी आई कृणाल पांड्या की, दूसरा छोर ईशान किशन ने किसी तरह संभाल रखा था. 14 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर 109 रन पर पहुंचा.
लेकिन 17 ओवर की पहली ही गेंद पर कृणाल पांड्या ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर डेनियल सैम्स को अपना कैच दे दिया. उन्होंने एक छक्के की मदद से 10 गेंद में 13 रन बनाए.
अब रन बनाने का ज़िम्मा नए बल्लेबाज़ हार्दिक पांड्या और दूसरे छोर पर डटे ईशान किशन के कंधों पर था.
आख़िर के तीन ओवर में रनों की बरसात हुई, इस दौरान हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने भरपूर तालमेल दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज़ों को हैरान-परेशान कर दिया.
इस प्रकार मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर टीम का स्कोर पहुंचाया 200 रन. हार्दिक पांड्या 37 रन बनाकर और ईशान किशन 55 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीम और खिलाड़ी
इस मुक़ाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जबकि मुंबई इंडियंस की टीम में तीन बदलाव हुए.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने तीन धुरंधरों- बोल्ट, बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस मुक़ाबले के लिए वापस बुलाया.
दिल्ली कैपिटल्स- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अंजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, डेनियल सैम्स, रविचंद्रन अश्विन, रबाडा और एनरिच नोर्जे.
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेट-कीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, केरोन पोलार्ड, कृणाल पांड्या, नाथन-कोल्टर-नील, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह.