वाराणसी/राजातालाब/ रोहनियां
आराजी लाईन के कचनार पंचायत के मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं संशोधित मतदाता सूची में हेरा फेरी के साथ-साथ धांधली कर अपने चहेतों एवं समर्थकों का नाम प्रभावशाली लोगों द्वारा बीएलओ के मिलीभगत से किया गया है। तथा मतदाता सूची से उन लोगों का नाम नहीं जोड़ने दिया गया है जो मतदाता वर्तमान प्रतिनिधियों के विरोधी हैं एवं जिनके प्रत्याशी बनने की संभावना है इसे लेकर कचनार पंचायत के मतदाताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है यहाँ के मतदाता एवं आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि वे क्षेत्र पंचायत के पूर्व सदस्य हैं और लगभग सैकड़ों लोगों का मतदाता सूची में बीएलओ के मनमानी के चलते नाम शामिल करने के लिए आवेदन नहीं लिए गये है। बावजूद उसके पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर तथाकथित लोगों द्वारा मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं किया जा रहा है इसे लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को रायफल क्लब स्थित जनसुनवाई मे ज़िलाधिकारी कौशलराज शर्मा से मतदाता सूची की जांच कराकर छूटे हुए मतदाताओं का नाम शामिल करने की मांग की है। मांग करने वालों में राजकुमार गुप्ता, श्यामसुन्दर गुप्ता, संतोष पटेल, बाऊदीन, कृष्णा प्रसाद जायसवाल, संदीप जायसवाल, दिनेश विश्वकर्मा आदि ने मतदाता सूची की गहन जांच कराने एवं छुटे एवं वंचित लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने की मांग की है।