चंदौली, । बिहार सीमा से सटे जिले में बालू लदे ओवरलोड ट्रकों का आवागमन नहीं रुक रहा है। पुलिसकर्मी पैसे लेकर ओवरलोड ट्रकों को पास करा रहे हैं। इससे अक्सर हादसे भी होते हैं। बुधवार की भोर में पुलिस की वसूली से बचने के लिए भाग रहा ट्रक धानापुर जमानियां मार्ग पर करजरा गांव के समीप पलट गया। हालांकि चालक बाल-बाल बच गया। ट्रक पलटने के बाद पीछा कर रहे पुलिस वाले भी भाग खड़े हुए। घटना को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय व जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल समेत आला अधिकारी बालू लदे ओवरलोड वाहनों का आवागमन रोकने का आदेश दे चुके हैं। परिवहन व खनन विभाग को चेकिंग कर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। कंदवा व महुंजी चौकी से जिले की सीमा में वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी है। लेकिन इस पर अमल नहीं किया जा रहा है। इसके चलते बिहार से बालू लादकर ट्रक जिले की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं।
पुलिस की मिलीभगत से सैयदराजा व धानापुर के रास्ते जमानियां गाजीपुर तक जाते हैं। रास्ते में पडऩे वाली चौकियों व थानों पर बाकायदे रकम (रिश्वत) देनी पड़ती है। इससे सड़कें खराब हो रही हैं। वहीं हादसे भी हो रहे हैं।
बुधवार की भोर में भी चालक पुलिस को चकमा देकर भाग रहा था। भोर में सड़क पर टहलने के लिए निकले लोगों ने बताया कि पुलिस की जीप ट्रक का पीछा कर रही थी। पुलिस को पैसा देने से बचने के लिए चालक तेजी से वाहन को भगा रहा था। इसी दौरान करजरा गांव के समीप पुलिया पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
वहीं मार्ग पर बालू फैल गई। ट्रक चालक सुजीत अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। हादसे के बाद पुलिसकर्मी भी सरक गए। महुंजी चौकी प्रभारी मधुसूदन राय ने बताया कि घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी।