रेलवे क्रॉसिंग पर परिवार से छुब्ध युवक आत्महत्या करने जा रहा था, पुलिस की सक्रियता से बचाया गया


वाराणसी । आत्महत्या करने जा रहे परिवार से छुब्ध युवक शमशेर बहादुर निवासी मुरीदपुर को चौबेपुर एसओ संजय त्रिपाठी ने बचाया।कादीपुर रेलवे क्रॉसिंग की घटना।एक्सीडेंट की सूचना पर जा रहे संजय त्रिपाठी ने रेलवे क्रॉसिंग पर युवक देख की पूछताछ।भावुक होकर युवक ने बतायी आप बीती।गाड़ी में बैठाकर लाया थाने,जहा परिवार को सूचना दियावही परिजनों ने एसओ संजय त्रिपाठी को बताया कि युवक ने फोन कर आत्महत्या को कहा थाजिसको हम सभी लोग काफी देर से ढूढ रहे थेएसओ चौबेपुर संजय त्रिपाठी ने युवक के साथ परिजनों को भी समझा बुझा कर घर भेजा।