पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का ईनामी अपराधी अनिल यादव गोली लगने से घायल


वाराणसी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक के निर्देश पर कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज देर सायंकाल वाराणसी पुलिस के थाना जैतपुरा तथा क्राइम ब्रांच की टीम के साथ नक्कीघाट थाना जैतपुरा क्षेत्र में हुई एक पुलिस मुठभेड़ में रु 50 हजार का ईनामी अपराधी अनिल यादव पुत्र वीरभान निवासी सब्बलपुर ,थाना जमानिया गाजीपुर के पैर में गोली लगी और घायल हुआ जिसे इलाज हेतु कबीरचौरा हॉस्पिटल भेजा गया है |

मुठभेड़ में घायल अपराधी अनिल यादव के क़ब्ज़े से एक पिस्टल .32 बोर , मोटरसाइकिल ग्लैमर तथा कारतूस बरामद हुआ |

उसके द्वारा कुख्यात दो दिन पहले पुलिस मुठभेड़ में ढेर अपराधी मोनू चौहान के साथ दीपावली के समय 3 दिनों में वाराणसी में दो सनसनीखेज शूटआउट की घटना की गई थी।

वाराणसी पुलिस अब अपराधियों को उसी की भाषा में जवाब देना जानती है। बता दें की दो दिन पहले सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर हुई मुठभेड़ में फरार 50 हजार ईनामी अनिल यादव को पुलिस ने मंगलवार की रात नक्खीघाट इलाके में घेर लिया। मुठभेड़ में 50 हजार इनामी बदमाश अनिल यादव निवासी गाजीपुर जमानिया के पैर में गोली लगी। घायल को अस्पताल ले जाया गया।

दो दिन पहले रविवार को सारनाथ इलाके में हुए एनकाउंटर में 50 हजार इनामी अपराधी मोनू चौहान को मार गिराया था। मुठभेड़ के दौरान अनिल फरार हो गया था। पुलिस ने शहर की सीमा सील कर दी थी और उसकी तलाश शुरू कर दी थी।