हत्या के आरोपी को किया गिरफ्तार


कैण्ट पुलिस टीम द्वारा छोटालालपुर दिनांक 21.11.2020 को हुई हत्या की घटना में शामिल अभियुक्त फरीद खाँ उर्फ जुगुनू गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा व 01 खोखा कारतूस बरामद

वाराणसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी अमित पाठक के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक नगर विकास चंद्र त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज थाना कैण्ट पुलिस को सर्विलांस व मुखबिर की सहायता से वांछित अभियुक्त फरीद खाँ उर्फ जुगुनू पुत्र स्व0 मजीद खाँ निवासी सा 2/244 बी छोटालालपुर थाना कैण्ट वाराणसी को आयकर भवन के सामने मकबूल आलम रोड थाना कैण्ट से आज सुबह गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा .315 बोर व एक खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी,बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 920/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि सन् 1992 में मेरे पिता मजीद खाँ की शाहिद इकबाल खाँ उर्फ मुन्ना ने हत्या कर दी थी। उसी समय मैंने मन ही मन प्रतिज्ञा कर लिया था कि मैं भी शाहिद इकबाल खाँ उर्फ मुन्ना की हत्या करुंगा। हत्या करने के लिये ही आज से लगभग 05 वर्ष पूर्व मैंने मझमिटिया के पिंकू सिंह से एक कट्टा व 02 कारतुस खरीदा था। बीतें 21 नवम्बर को मै शाहिद इकबाल खाँ व मुस्ताक खाँ तीनो लोग मुस्ताक खाँ के ही घर में मौजूद थे, जहाँ मुझे मौका मिल गया और मैंने एक गोली शाहिद इकबाल खाँ को मार दी और आँगन के पिछले गेट से निकलकर मैं गोईठहाँ में चाय की दुकान पर पहुंचा। अपना कट्टा व खोखा कारतूस वही एक आड़ में छिपा दिया और वहां पर चाय पीने के बाद छिपते-छिपाते हुए नेपाल चला गया। नेपाल में पैसे की कमी पड़ने लगी और वहाँ पर पैसे की व्यवस्था न होने के कारण पैसों के इन्तजाम के लिये वाराणसी आया था।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

प्रभारी निरीक्षक कैण्ट राकेश कुमार सिंह, उ0नि0 दीनदयाल पाण्डेय, उ0नि0 बनारसी यादव चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, उ0नि0 अशोक कुमार, का0 सुनील कुमार पाण्डेय, का0 दीपक कुमार यादव, का0 मनीष बघेल, का0 मनीष सिंह व का0 राकेश कुमार थाना कैण्ट वाराणसी।