ई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी एक बार फिर से अपना पैर पसार रही है। लगातार बढ़ते मामलों के चलते एक बार फिर से देश में लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसी परिस्थितियां प्रकट हो गई हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,322 नए केस मिले हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 93,51,110 पहुंच गय़ा है। जहां एक तरफ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है तो वहीं अब मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जी हां देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 485 लागों की मौत हो चुकी है और इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,36,200 पहुंच गया है।
जहां पूरा विश्व इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की राह देख रहा है तो अब भारत स्वदेश में ही इस महामारी का निजात ढूंढ निकालने का प्रयास कर रहा है। अब देश की जनता को जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा दिलाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कमर कस ली है और आज शनिवार को अहमदाबाद में हैं। जी हां आज पीएम मोदी अहमदाबाद के दौरे पर हैं और वो यहां वैक्सीन के निर्माण का जायजा लेंगे।
कोरोनावायरस वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। वह जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा करेंगे। पीएम मोदी यहीं नहीं रुकेंगे वह दो और कंपनी के वैक्सीन कार्य का जायजा लेगें। जाइडस बायोटेक पार्क के बाद पीएम मोदी पुणे और हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी पर जाइस कैडिला के प्लांट पहुंच चुके हैं और अब वह वैक्सीन के निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे।
आपको बता दें कि इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1.30 बजे भारत बायोटेक के संयंत्र और शाम 4.30 बजे सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट जाएंगे। पीएम मोदी के ये दौरे जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन के निर्माण के लिए है। देश की जनता को वैक्सीन का वादा तो प्रधानमंत्री ने कर दिया है लेकिन अभी तक वैक्सीन का निर्माण हो नहीं सका है और न ही बाहर से वैक्सीन यहां आ पाई है, इसलिए अब पीएम मोदी स्वदेशी वैक्सीन के जल्दी निर्माण की उम्मीद कर रहे हैं। अब देखना होगा की पीएम मोदी का ये दौरा कितना लाभदायी साबित होता है।