वाराणसी । मिली जानकारी के अनुसार ज्योति नामक महिला जो कि ग्वालियर से बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन से बनारस कुछ कार्य के लिए आई है मडुवाडीह स्टेशन पर उतर कर टैम्पू से पांडेयपुर आयी महिला का कहना है टेंपो चालक द्वारा कैंट रोडवेज स्टेशन पर एक महिला को जो 5 साल के एक बच्चा ली थी उसको बैठाया गया। पांडेयपुर चौराहा पर आते ही वह महिला तुरंत टैम्पू से उतर कर चली गई। जब महिला द्वारा अपना सामान उतारा गया तो उसका पर्स नही था महिला का कहना है कि पर्स में 15 से ₹20000 रुपया उसका एटीएम पहचान पत्र आदि पड़े थे वही टेंपो स्टैंड के पास खड़े और टेंपो चालक का कहना है वह महिला पहले से ही हाथ लपक है हमेशा पांडेयपुर चौराहा पर घूमती रहती है। मौके पर पहुंचे पांडेयपुर चौकी से फैंटम ने महिला और टेंपो चालक को टेंपो सहित चौकी लेकर गए।