देश की राजधानी दिल्ली में त्योहारों के बाद से कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. कई दिन तक लगातार हर रोज सौ से अधिक लोगों की जान भी गई है. लेकिन अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि अगले दो-तीन हफ्तों में दिल्ली में कोरोना का कहर कंट्रोल में आ सकता है. दिल्ली सरकार ने अब RT-PCR टेस्टिंग पर जोर दिया है, साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों ने रोजाना 5 हजार से अधिक नए केस दर्ज हो रहे हैं, ये आंकड़ा 8 हजार तक भी गया था. लेकिन अब हाल ही के वक्त में टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के बाद पॉजिटिविटी रेट में गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन भी दिल्ली में कुल 4006 केस दर्ज किए गए, जबकि 86 मौत दर्ज की गई थी.
आजतक LIVE TV