एयरपोर्ट पर कोल्ड स्टोरेज का किया गया उद्धघाटन


वाराणसी/बाबतपुर

लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार को एकीकृत कार्गो काम्प्लेक्स में कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक डी के कामरा के द्वारा फीता काटकर किया गया।

बताते चलें कि वाराणसी और पड़ोसी जिलों में सब्जियों का अच्छा उत्पादन होता है जो वाराणसी को ताजा और प्रसंस्कृत सब्जियों के निर्यात का केंद्र बन सकता है,जिसको देखते हुए कोल्ड स्टोरेज की शुरुआत की गई।

कोल्ड चेन के बुनियादी ढाँचे की कमी के कारण सब्जी, नाशपाती का उत्पादन पूर्ण धारा में जारी नहीं रखा जा सकता था जिसको देखते हुए एयरपोर्ट के एकीकृत कार्गो काम्प्लेक्स में कोल्ड स्टोरेज का उद्घाटन किया गया।

आवश्यकता के मामले में कृषि उत्पादन को समायोजित करने के लिए कोल्ड रूम की उपलब्धता के संबंध में एएआई, एपीईडीए, आयुक्त वाराणसी आदि द्वारा आयोजित विभिन्न फोरम, मीटिंग, सेमिनार में निर्यातक, कृषि उत्पादकों द्वारा नियमित मांग की गई थी। कार्गो निदेशक, वाराणसी हवाई अड्डे ने कार्गो टर्मिनल में लंबे समय से लंबित सुविधा बनाने के लिए उच्च स्तर के प्रयास के साथ पहल की, जो अभी तक उपलब्ध नहीं थी।

महामारी की स्थिति के कारण, काम में देरी हुई लेकिन ठोस प्रयास के साथ, यह सुविधा 3 महीने के भीतर बनाई गई है।

5 मीट्रिक टन की क्षमता वाली कोल्ड स्टोरेज सुविधा, कार्गो टर्मिनल में बनाई गई है और अब कार्गो के भंडारण के लिए तैयार है, जिसमें 2° से 8° के बीच अस्थायी नियंत्रण की आवश्यकता होती है। भंडारण के लिए कुल क्षेत्रफल 25 वर्गमीटर है।

उक्त सुविधा का उद्घाटन डीके कामरा, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, उत्तरी क्षेत्र, विमानपत्तन प्राधिकरण भारत ने 3 बजे फीता काटकर किया। इस दौरान एयरपोर्ट निदेशक आकाशदीप माथुर, सहायक आयुक्त पवन कुमार सिंह ,सीआईएसएफ कमांडेंट अजय कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।