अरविंद केजरीवाल का ऐलान- 2022 में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP


नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलानकिया है. उन्‍होंने मंगलवार को इसकी घोषणा की. यूपी में वर्ष 2022 में विधानसभा के लिए चुनाव होंगे. उन्‍होंने कहा कि जनआंदोलन के जरिये 8 साल पहले उन्‍होंने पार्टी बनाई थी और AAP दिल्‍ली में 3 बार सरकार बनाने में सफल रही. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसके अलावा उनकी पार्टी ने पंजाब में मुख्‍य विपक्षी दल की भूमिका भी निभााई.

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कई दलों की सरकार आई और सबने अपना घर भरने का काम किया. इस बीच, उत्‍तर प्रदेश से कई लोग आए जिन्‍होंने कहा कि AAP को प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए. उन्‍होंने सवाल उठाया कि यूपी के लोगों को हर काम के लिए दिल्‍ली क्‍यों आना पड़ता है? कानपुर के बच्‍चों को अच्‍छे कॉलेज के लिए दिल्‍ली क्‍यों आना पड़ता है? भारत का सबसे बड़ा राज्‍य सबसे बड़ा विकसित प्रदेश क्‍यों नहीं बन सका?

महिलाओं के साथ दुष्कर्म आखिर क्यों नही रुक रहे हैं?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबकी सरकार बन चुकी है. ऐसे में अब वहां के लोग आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताएंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में मोहल्ला क्लिनिक क्यों नहीं बन सकती? अच्छे clg क्यों नहीं बन सकते हैं. केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं के साथ दुष्कर्म आखिर क्यों नही रुक रहे हैं?

तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की

बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के अलावा पंजाब, गोवा और हरियाणा में भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ चुकी है. जहां दिल्ली में आप की सरकार है वहीं, पंजाब में भी पार्टी को अच्छी सफलता मिली है. अपने बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और फ्री बिजली-पानी के फॉर्मूले की बदौलत 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने 70 में 62 सीटें जीतकर दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाबी हासिल की थी.