अधिशासी अभियंता के संगठन के साथ सभी बिंदु पर समझौते के बाद संगठन ने धरना आंदोलन समाप्त किया


वाराणसी । विधुत मज़दूर पंचायत द्वारा कर्मचारियों के समस्याओ के समाधान न होने कारण चलाये जा रहे धरना प्रदर्शन आज अधिशासी अभियंता से हुए वार्ता/समझौते के बाद धरना समाप्त किया।

मण्डल मंत्री अंकुर पाण्डेय ने बताया कि कर्मचारी समस्याओं का समाधान न होने के कारण अधिशासी अभियंता कार्यालय -पंचम इमिलियाघाट पर 11दिसम्बर से कर्मचारी धरनारत थे एवं आज अधिशासी अभियंता द्वारा संगठन को बुलाकर द्विपक्षीय वार्ता द्वारा कल तक सभी विधुत उपकेंद्रों पर तीनों पालियो में हेल्पर तैनात करने, पिछले ठेकेदारों द्वारा संविदा कर्मचारियों का 6माह का बकाया वेतन दिलाने, ईपीएफ में ठेकेदारों द्वारा पूरा अंशदान जमा न करने पर उनके ऊपर कार्यवाही करने, नियमित कर्मचारियों की सीपीएफ/जीपीएफ कहते में पूरा एरियर डलवाने,सर्विस बुक की सत्यापित छायाप्रति दिलाने, सहित सभी बिंदुओं पर एक सफल वार्ता किया गया और सभी बिंदुओं को एक तय सीमा में पूरा कराने का विश्वास दिलाने के पश्चात पंचायत ने अपना धरना आंदोलन समाप्त किया।

जिला उपाध्यक्ष तपन चटर्जी ने कहा कि ऊर्जामंत्री के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ताओं का स्मार्ट मीटर से संबंधित फीडबैक फॉर्म भरवाकर प्रबन्धन को भेज जाए एवं जिन उपभोक्ताओं के मीटर तेज चलने की शिकायत है उनके यहाँ चेक मीटर लगवाकर उन्हें संतुष्ट किया जाए।

कर्मचारियों ने कंधे से कंधा मिलाकर विभागहित में अपना सौ प्रतिशत योगदान देने का विश्वास दिलाया।

वार्ता में अधिशासी अभियंता ई0 आरके यादव, उपखण्ड अधिकारी ई0 अभिषेक सिंह ,ई0 बृजेश यादव, जिउतलाल, विजय सिंह, तपन चटर्जी,राघवेंद्र गोस्वामी, अंकुर पाण्डेय, विकास कुशवाहा, संतोष कुमार, अमितानंद त्रिपाठी, काशिम, रासबिहारी मिश्र, अमित कुमार, अभिषेक शुक्ल,आदि पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित रहे।