वाराणसी। लालपुर (पांडेपुर) थनान्तर्गत लमही इलाके में आज सुबह मजदूर का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। बाद में उसकी पहचान गोइठहां निवासी राजकुमार राजभर (48) के रूप में हुई। इस बात की जानकारी जब मृतक के घर पहुंची तो परिजनों संग गांव वालों का हुजूम मौके पर पहुंच गया। आक्रोशित लोग हत्यारों को पकड़ने व मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेना चाहा तो लोगों ने मना कर जिद पर अड़ गए। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स संग एएसपी व सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक मौके पर पहुंच गए। उनके काफी समझाने पर घर वाले शांत हुए तब पुलिस को शव पाने में सफलता मिली। मौके पर डॉग स्क्वॉयड व फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जासूसी कुतिया कुछ दूर जाकर लौट आई व हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका। मृतक के मुंह, नाक से खून रिस रहा था। उसके शरीर पर कमर के नीचे का कपड़ा भी निकला पड़ा था। इससे हत्या के पीछे आशनाई की भी बू आ रही थी। बताया गया कि तीन बच्चों का पिता राजकुमार कल शाम स्थानीय शराब की दुकान पर कुछ साथियों संग देखा गया था। वह घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला था,लेकिन रात भर घर न आने से परिजन भी चिंतित थे। जिस मैदान में मृतक पाया गया वहाँ से शराब ठेका चन्द कदम दूर है। मौके पर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी। आसपास के लोग अनुमान लगाते कह रहे थे सम्भवत: बदमाशों संग शराब पीने के दौरान हुए विवाद के बाद मैदान में उसकी हत्या हुई। लेकिन शरीर से लोअर ( पैंट ) का बाहर मिलना कुछ और ही कहानी की ओर इशारा कर रहा था। पुलिस आसपास के सीसी फुटेज व मौके पर मिले सबूतों के आधार पर जांच कर रही है। इस बावत सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मृतक का कुछ लोगों से जमीन के विवाद का भी मामला सामने आया है।राजकुमार बालू गिट्टी की दुकान पर रहकर मजदूरी करता था। इस मामले में उसके भाई ने इलाके के एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच चल रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।